आज की तारीख में व्हाट्सएप हमारी लाइफ का ऐसा ज़रूरी हिस्सा हो गया है कि नया फोन लेते ही हम सबसे पहले हम उसमे व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं.
डिजिटल क्रांति के बाद इसका इस्तेमाल मैसेजिंग के अलावा वीडियो कॉल के लिए भी जमकर किया जाता है. मार्केट के लिहाज से देखें तो भारत इसके लिए बहुत बड़ा बाजार है. इसीलिए, कंपनी यहां संभावनाओं का भंडार देखती है. समय-समय पर इसमें नए फीचर जोड़े जा रहे हैं जिससे उपभोक्ता ज्यादा सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकें.
दूसरी तरफ भारत में क्षेत्रीय भाषाओं की पकड़ और पहुंच बहुत ज्यादा है. ऐसे में कंपनी ने कई भाषाओं में चैट का ऑप्शन दिया है. अब इंग्लिश और हिंदी के अलावा बंगाली, तेलुगू, पंजाबी, मराठी, उर्दू, तमिल जैसे भाषाओं में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
व्हाट्सएप हम सालों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं मगर अभी भी कई ऐसे यूज़र्स हैं जिन्हें ये नहीं पता कि हम व्हाट्सएप पर अलग-अलग भाषा में भी चैटिंग कर सकते हैं.
हम में से ज़्यादातर लोग ऐसे हैं जो हिन्दी में चैटिंग करते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि आप व्हाट्सएप पर अपनी लोकल भाषा में भी चैटिंग कर सकते हैं.
व्हाट्सएप में टोटल 40 भाषा दी गई हैं और एंड्रॉयड 60 भाषा को सपोर्ट करता है. इसमें से 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं, जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी, मराठी, बंगाली, तमिल, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ जैसे लोकल लैंग्वेज हैं. आईए जानते हैं कैसे आप अपनी लोकर लैंग्वेज में चैट कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं. यहां दूसरे नंबर पर Chat का ऑप्शन दिखेगा, इसे सलेक्ट कर लें.इसमें सबसे ऊपर लैंग्वेज का ऑप्शन दिखेगा. यहां टैप करें. टैप करने के बाद आपके सामने 12 भाषाओं की लिस्ट खुल जाएगी. यहां आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं.