गूगल ने एक बार फिर से फ्रॉड ऐप की सफाई अभियान के तहत दो अन्य बड़े एंड्रॉयड ऐप को प्ले-स्टोर से हटा दिया है. गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से सीएम फाइल मैनेजर और किका कीबोर्ड नामक ऐप को हटा दिया है. इन दोनों ऐप पर मोबाइल यूजर्स की जासूसी करने और फर्जी क्लिक के जरिए धोखाधड़ी का आरोप है. ये दोनों ऐप गूगल की आंतरिक जांच में दोषी पाए गए हैं.
गूगल ने बजफीड को कहा है कि इन दोनों ऐप्स में ऐसे कोड थे जो ऐड फ्रॉड टेक्नीक का यूज करते हैं. इनमें क्लिक इंजेक्शन और क्लिक फ्लडिंग शामिल है. गूगल ने कहा है, 'हम इस आरोप को काफी गंभीरता से लेते हैं और हमारी गूगल प्ले डेवेलपर पॉलिसी इस तरह के बिहेवियर के खिलाफ है. अगर कोई ऐप पॉलिसी का उल्लंघन करता है तो हम ऐक्शन लेते हैं'
इस रिपोर्ट के मुताबिक ऐप अनालिटिक्स फर्म ऐप ब्रेन, सीएम फाइल मैनेजर और किका कीबोर्ड तीनों को मिला कर 250 मिलियन डाउनलोड्स हैं. कीबोर्ड ऐप कैटिगरी में गूगल प्ले स्टोर पर किका ऐप टॉप में शामिल था. बताया जाता है कि चीता मोबाइल एंड्रॉयड एकोसिस्टम में सबसे बड़ा डेवेलपर है.
पिछले हफ्ते ही चीता मोबाइल ने खुद ही बैटरी डॉक्टर और सीएम लॉन्चर ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया है. कंपनी ने रिपोर्ट आने के बाद बयान जारी किया है और कहा है कि थर्ड पार्टी एसडीके को लेकर उनपर इल्जाम लगाया जा रहा है जो गलता है. इतना ही नहीं चीता मोबाइल ने ऐप अनालिटक्स कोचावा पर लीगल ऐक्शन लेने की धमकी भी दी है.
आपको बता दें कि कोचावा ने ही सबसे पहले इसकी रिपोर्ट की थी. चीता मोबाइल का कहना बहै कि कोचावा का टेस्टिंग मेथड में फंडामेंटल मिस्टेक हैं जो गलत और भ्रामक रिजल्ट देते हैं.