हॉन्ग कॉन्ग जल्द ही भारत में अपना पहला ऑफिस खोल सकता है। मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि हॉन्ग कॉन्ग भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के लिए यहां एक प्रतिनिधि ऑफिस खोलने पर विचार कर रहा है। इन्वेस्ट हॉन्ग कॉन्ग डायरेक्टर जनरल स्टीफन फिलिप्स ने बंगाल चैंबर में एक इंटरैक्टिव सेशन में यह जानकारी दी। फिलिप्स हॉन्ग कॉन्ग को 'बिजनस के लिए एक बढ़िया जगह' के तौर पर प्रमोट करने के लिए 6 दिन के भारत दौरे पर हैं।
स्टीफन फिलिप्स ने कहा, 'भारत में हॉन्ग कॉन्ग का कोई डायरेक्ट सरकारी ऑफिस नहीं है। मुंबई में ऐसा ही एक ऑफिस खोलने की योजना है जो एक वाणिज्य दूतावास के समकक्ष ही होगा।' हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव के लिए तारीख से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में मुंबई में एक इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस 'इन्वेस्ट हॉनग कॉन्ग (InvestHK)' है, दुनियाभर में ऐसे कुल 30 ऑफिस स्थित हैं।
गौर करने वाली बात है कि हॉन्ग कॉन्ग पर अब 'एक देश, दो सिस्टम' नियम के तहत चीनी सरकार का शासन है। हॉन्ग कॉन्ग को विदेशी और रक्षा मामलों को छोड़कर हर चीज में स्वायत्ता हासिल है।
हाल ही में भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस अग्रीमेंट हुआ है जिसके तहत दोनों देशों के बीच ज्यादा निवेश और व्यापार बढ़ेगा। फिलिप्स ने कहा, 'ऐसा होने से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश में तेजी आएगी लेकिन अभी इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।'
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर पर फिलिप्स ने कहा कि अगर यह बरकरार रहता है तो इससे व्यापार गड़बड़ा सकता है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिए कि भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को ट्रैक्शन मिलेगा क्योंकि कई चीनी कंपनियां भारत में अपना बेस बना रही हैं।