सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरREUTERS/Mike Blake/Files

गूगल जल्द ही जीमेल के जरिये डाउनलोड किए बिना अटैचमेंट के रूप में ईमेल भेजने की सुविधा शुरू करने जा रही है. गूगल कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने आपसे सुना है कि ऐसी स्थितियां हैं, जहां ईमेल संलग्न करना अलग-अलग ईमेल को भेजने की तुलना में अधिक सही है, जैसे जब आप किसी एक विषय से संबंधित कई संदेशों को भेजना चाहते हैं. इस नई प्रणाली में अब आप ठीक ऐसा ही कर सकते हैं."

दरअसल अब यूजर्स को ईमेल फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है.

अगर अभी की बात करें तो यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके जोड़ना पड़ता है. नए फीचर में अगर आप कोई ई-मेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि आप इसे सीधे तौर पर भेज पाएंगे. जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी तो थ्री-डॉट मेनू में एक नया 'फॉरवर्ड एज अटैचमेंट' विकल्प दिखाई देगा.

यूजर किसी नए ईमेल को भेजते समय या तो अटैच बटन का उपयोग कर सकते हैं या एक-साथ कई ईमेल का चयन कर सकते हैं और तीन-डॉट मेनू में 'फॉरवर्ड एज अटैचमेंट' का विकल्प खोज सकते हैं. यह सुविधा अगले महीने शुरू होने की संभावना है.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.