लद्दाख से भाजपा के लोकसभा सदस्य जामयांग शेरिंग नामज्ञाल
लद्दाख से भाजपा के लोकसभा सदस्य जामयांग शेरिंग नामज्ञालTwitter / @ANI

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराएं हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के कदम को जम्मू और लद्दाख के भाजपा सांसदों ने मंगलवार को जहां ''इतिहास रचने वाला और पुरानी गलती को सुधार'' करने वाला बताया, वहीं नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य ने इसे ''ऐतिहासिक भूल'' करार दिया।

लोकसभा में इस संबंध में सरकार के संकल्प पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री और जम्मू के उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 आजाद भारत की ''सबसे बड़ी भूल'' थी और इसे समाप्त कर 70 साल बाद मोदी सरकार ''प्रायश्चित'' कर रही है। उन्होंने यह भी कहा, ''कश्मीर तो कोई मुद्दा ही नहीं है और असली मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है और सरकार के सामने अगला काम पीओके को भारत में शामिल करने का ही बचा है।''

उन्होंने जम्मू कश्मीर की समस्या के लिए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नेहरू ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को जम्मू कश्मीर के मुद्दे से निपटने की स्वतंत्रता दे दी होती और हस्तक्षेप नहीं किया होता तो ''ना 370 का बखेड़ा होता और ना पीओके होता।''

अनंतनाग से नेशनल कान्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य हसनैन मसूदी ने कहा कि सरकार ऐतिहासिक भूल कर रही है और आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम होंगे। मसूदी ने यह आरोप भी लगाया कि आज राज्य में मुख्यधारा की पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान पर हमले के लिए इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।

मसूदी ने जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर एक टिप्पणी की जिसे लेकर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया और आसन ने उस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया। गृह मंत्री ने भी कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य सदन में गलत बात बोल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नेशनल कान्फ्रेंस का नाम लिये बिना उस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की प्रतिबद्धता तो कश्मीर जनता के प्रति भी नहीं है। उन्होंने अनुच्छेद 370 का राजनीतिक दुरुपयोग किया और अपने हिसाब से इसका इस्तेमाल किया।उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने वाली इस पार्टी ने तीन महीने बाद ही लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया क्योंकि उन्हें संसद में आना था।उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में और जम्मू कश्मीर में भी हर्षोल्लास का विषय है।

लद्दाख से भाजपा के लोकसभा सदस्य जामयांग शेरिंग नामज्ञाल ने कांग्रेस और अन्य कुछ दलों पर इस क्षेत्र को जम्मू कश्मीर से अलग-थलग रखने और अन्याय करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले से कांग्रेस की गलतियों को सुधारा जा रहा है। नामज्ञाल ने कहा कि आज का दिन इतिहास में प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा की गयी गलतियों को सुधार करने के तौर पर दर्ज किया जाएगा।

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के जुगल किशोर शर्मा ने यह आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ''अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच दूरियां बढ़ाईं तथा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद को जन्म दिया।''

भाजपा सांसद ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर इतिहास रचा जा रहा है उससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और दीनदयाल उपाध्याय का सपना पूरा हो रहा है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।