जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया. शुक्रवार रात शुरू हुए इस अभियान में शनिवार को सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि एक आतंकी शुक्रवार देर रात को मारा गया, जिसका शव भी बरामद कर लिया गया.
राज्य के डीजीपी एसपी वैद ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''शोपियां के किल्लूरा में अभियान में चार और आतंकवादी मारे गए. एक आतंकवादी कल रात मारा गया था.'' उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है.
We had info that a group of terrorists are there in the area (Shopian's Killora village). J&K police, Army, CRPF cordoned the area. A terrorist was killed in encounter last night. Firing was resumed today & bodies of 4 more terrorists were recovered. Operation called off: J&K DGP pic.twitter.com/x7hnHFaDfl
— ANI (@ANI) August 4, 2018
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर कल रात सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. डीजीपी ने आगे बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर के दुर्सू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी तथा सीआरपीएफ के जवानों ने वीरवार को देर रात घेराबंदी की. अंधेरा होने के चलते जनरेटर और फ्लड लाइट्स का इस्तेमाल किया गया. घेरा सख्त होता देख रात करीब साढ़े 12 बजे एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. मकान में छिपे दो आतंकियों ने अंधेरे में भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.
शोपियां एनकाउंटर से बौखलाए पत्थरबाज एक बार फिर से सेना के ऑपरेशन में विघ्न डालने की कोशिश करते दिखे. किलोरा गांव में पत्थरबाज सेना के ऑपरेशन को बाधित करने के इरादे से पत्थरबाजी करने लगे. सेना की जवाबी कार्रवाई से 20 पत्थरबाज घायल हुए.
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 8 आतंकी ढेर हुए हैं.