कुलगाम के चद्दर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर.
कुलगाम के चद्दर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर.एएनआई

कश्मीर पुलिस के आइजी एसपी पानी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ रविवार दोपहर में कुलगाम के चद्दर गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले एक राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अभियान चला रहे थे.

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सेना और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई.