जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को शुक्रवार सुबह उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के कुतबिक यह मुठभेड़ सोपोर के बहरामपोरा गांव में हुई. दरअसल सुरक्षा बलों को इस गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया.
#UPDATE Sopore Encounter: Two terrorists have been gunned down by security forces. Search operation continues. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Ou4xZ51d1r
— ANI (@ANI) August 3, 2018
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका था.
गौरतलब है कि बहरामपोरा गांव में गुरूवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. सूत्रों का कहना है कि ये दोनों आतंकी गत शनिवार की रात सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर यूबीजीएल दागने में शामिल थे.
गुरूवार की रात इनके गांव में मौजूद रहने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी की. घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
कहा जा रहा है कि ये दोनों आतंकी स्थानीय थे, एक पुलवामा जिले का है जबकि दूसरा सोपोर का बताया जा रहा है. हालांकि आतंकियों से जुड़ी अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.