सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने मारे गए 6 में से 4 आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी शवों की तलाश जारी है. यह आतंकी राष्ट्रीय रायफल्स द्वारा बिजबेहरा के सेकीपोरा में चलाए गए अभियान में मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्या में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Anantnag encounter #UPDATE: Six terrorists have been killed in the encounter. Arms and ammunition recovered. Operation continues #JammuAndKashmir pic.twitter.com/AwZ2fM90HF
— ANI (@ANI) November 23, 2018
शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद शुरू किए गए तलाशी अभियान में आतंकियों की ओर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई. मुठभेड़ के बाद अभी तलाशी अभियान जारी है.
सुरक्षा बलों को बिजबेहरा के सेकीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया था. इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई जिसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को चकमा देने की पूरी कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों के आगे उनकी एक ना चली और 6 आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बल अब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. उनका मानना है कि मारे गए आतंकियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
गुरुवार को ही आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर उमर उर्फ हंजाल्ला की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिसमें वह श्रीनगर स्थित लाल चौक के घंटा घर पर एक सेल्फी लेते हुए दिख रहा है. उमर दक्षिण कश्मीर के उन आतंकियों में से एक है जो पिछले पांच साल के दौरान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सबसे ज्यादा सक्रिय है.
बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया था. मुठभेड़ में सेना के दो अन्य जवान घायल भी हुए थे.