-
ANI

जम्मू-कश्मीर में आंतकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. बारामूला जिले के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया. इस घटना में एक सैनिक भी जख्मी हो गया.

बारामूला जिले के लादूरा के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार को बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान जारी रहने के बीच बुधवार को घने जंगल में सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें एक सैनिक घायल हो गया. सुरक्षा के नजरिए से इलाके की इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आतंकी रविवार की सुबह या उससे एक दिन पहले ही उड़ी सेक्टर में एलओसी को पार कर भारतीय इलाके में दाखिल हुए थे. जवानों ने रफियाबाद की तरफ से आने वादी के भीतरी इलाकों में घुसने के लिए आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी संभावित रास्तों, नालों पर विशेष नाके लगाते हुए पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए तलाशी अभियान चला रखा था. बुधवार सुबह जवानों ने बिजी टॉप में आतंकियों को घेर लिया और जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

-
ANI

इससे पहले सेना ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में आतंक की किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया था. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सेना के एक बड़े ऑपरेशन में एक मेजर और सेना के 3 जवान भी शहीद हो गए थे. इस कार्रवाई के बाद एलओसी से सटे सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.