जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. हालांकि, अभी तीनों आतंकियों के शव नहीं बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में हिज्बुल के कुख्यात आतंकी जहूर ठोकर को भी ढेर कर दिया है. इसके अलावा स्थानीय निवासियों के सुरक्षा बलों पर हमला करने के चलते इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
Jammu and Kashmir: #UPDATE Three terrorists have been neturalized, operation continues https://t.co/GhuWYFdJVx
— ANI (@ANI) December 15, 2018
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की हत्या में जहूर का नाम सामने आया था. ऐसे में इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान की शहादत भी हुई है. जबकि दो जवान जख्मी हुए हैं. इसके अलावा एनकाउंटर के दौरान एक स्थानीय युवा को भी गोली लगी, जिसके बाद हंगामा हो गया.
शनिवार सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है.
जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था. फिलहाल, तीनों आतंकियों का शव नहीं बरामद हुआ है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2018 के दौरान आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान काफी तेजी से चल रहा है. अनुमान है कि इस साल 250 से ज्यादा आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है जिनमे से 132 स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं. वहीं, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तकरीबन 80 आतंकियों को एक साल के दौरान अलग-अलग मुठभेड़ों में ढेर किया जा चुका है.