-
ANI

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कुलगाम में एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि, माना जा रहा है कि अभी भी 5 आतंकी छुपे हुए हैं. पुलिस ने कहा कि अभी भी एनकाउंटर जारी है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान सेना के 2 जवान भी घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई एनकाउंटर के मद्देनजर बारामुला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की.

चौगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खोज अभियान के बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। अभियान अभी चल रहा है।

इससे पहले गुरुवार को तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में आठ आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से एक मुठभेड़ में पुलिस, अर्धसैनिक बल व सेना के 12 कर्मी घायल हो गए। मारे गए 8 आतंकवादियों में से तीन पाकिस्तानी थे।