जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक असैन्य कार में संदिग्ध धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। धमाके के वक्त वहां सीआरपीएफ जवानों का एक काफिला भी गुजर रहा था। धमाके से सेना की गाड़ी को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुयी। इस काफिले में सीआरपीएफ के करीब 10 वाहन शामिल थे।
सीआरपीएफ सूत्रों ने इसे हमला मानने से इनकार किया है। हादसे से एक बार फिर सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में लापरवाही के सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में हुंडई सैंट्रो मॉडल की कार आग से पूरी तरह बर्बाद हो गई।
विस्फोट के प्रभाव से सीआरपीएफ के वाहन के शीशे को हल्का नुकसान हुआ। सीआरपीएफ की यह बस हरियाणा नंबर प्लेट की है। ऐसा संदेह है कि कार में रसायनों का मिश्रण, विस्फोटक और एलपीजी सिलिंडर था।
बताया जा रहा है कि कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था और हादसे के बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया। सीआरपीएफ ने बयान जारी कर रहा, 'शनिवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब बनिहाल के पास एक कार में धमाका हो गया जबकि उस समय सीआरपीएफ काफिला वहां से गुजर रहा था। धमाके से कार में आग लग गई और सीआरपीएफ की बस का पिछला हिस्सा थोड़ा सा डैमेज हो गया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामले की जांच जारी रही है।'
CRPF sources say prima facie blast in the car seems to be a cylinder explosion, CRPF convoy was at a significant distance from explosion site, does not appear to be an attack. Investigations on. https://t.co/hzj8Cp9xpX
— ANI (@ANI) March 30, 2019
सीआरपीएफ सूत्रों ने बताया, 'प्रथम दृष्टया यह सिलेंडर ब्लास्ट लग रहा है। सीआरपीएफ का काफिला वहां से कुछ दूरी पर ही था लेकिन यह हमला नहीं लग रहा है। जांच जारी है।' कार में धमाका नैशनल हाइवे में बनिहाल के पास हुआ। फिलहाल अभी हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा के पास जम्मू- श्रीनगर हाइवे पर ही सीआरपीएफ के काफिले की एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। उस आतंकी घटना में कार बम का ही इस्तेमाल किया गया था।