जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को राज्य में एक बड़ी आतंकी वारदात करने की साजिश रच रहे पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी सूची में शामिल मसूद अजहर द्वारा संचालित आतंकवादी समूह से जुड़े पांच आतंकियों को गुरुवार शाम श्रीनगर के हजरतबल इलाके से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान इजाज अहमद शेख, उमर हामिद शेख, इम्तियाज अहमद चिकला, साहिन फारूक गोजरी और अहमद मीर के रूप में की गई है। सभी आतंकी हजरतबल के रहने वाले हैं।
ये सभी आतंकी श्रीनगर में 26 जनवरी के आसपास फिदायीन या आईईडी हमले की साजिश रच रहे थे। इन आतंकियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं।
जम्मू-पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ डिटोनिएटर, जिलेटिन स्टिक, एसिड की बोतल भी मिली हैं.
पकड़े गए आतंकियों के घाटी में हुए दो ग्रेनेड अटैक की घटनाओं में भी शामिल होने की बात सामने आई है। एजेंसियों के अधिकारी इन सभी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इन आतंकियों के पास से घाटी में हो रही आतंकी साजिशों के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं।