14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी हवाई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मामंडर में आतंकियों के साथ सीआरपीएफ, सेना और राज्य पुलिस ने आज सुबह 4.20 बजे एनकाउंटर शुरू किया। बुधवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। मारे गए दोनों आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से था।
#UPDATE: Both the terrorists neutralised in the encounter were affiliated to Jaish-e-Mohammed. https://t.co/XR32ZRzQEm
— ANI (@ANI) February 27, 2019
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक मकान में छिपे हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। फिलहाल वहां फायरिंग रुक गई है। आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद शोपियां के मीमेंदर इलाके में सुबह तकरीबन सवा चार बजे सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में अभी सुरक्षाबलों को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले भारतीय वायुसेना के सीमापार ऑपरेशन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की 5 चौकियां ध्वस्त कर दी हैं। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैनिक घायल हुए हैं। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तकरीबन 5 चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को आम नागरिकों के घरों से मॉर्टार और मिसाइलें दागते देखा गया है।
In exchange of fire, 5 soldiers of Indian Army suffered minor injuries out of which 2 soldiers were evacuated to Military Hospital for medical treatment and are in stable condition.
— ANI (@ANI) February 27, 2019
रक्षा विभाग के पीआरओ ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त की हैं। इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए राजौरी के जिला मैजिस्ट्रेट ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के 5 किमी के दायरे में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। वहीं, खबर है कि पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में एलओसी और इंटरनैशनल बॉर्डर पर टैंकों की तैनाती की है। भारतीय सेना पाकिस्तान के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।