सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरराकेश बक्शी/एएफपी/गेटी इमेजेस

भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की ओर से उत्‍तर-कश्‍मीर के बांदीपोरा के गुरेज सेक्‍टर में फायरिंग की आड़ में की जा रही घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए जबकि दो आतंकी भी मार गिराए गए.

ताजा जानकारी के अनुसार, सोमवार से रुक-रुककर पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय बॉर्डर पर गोलीबारी की जा रही थी. इसी दौरान कुछ आतंकी भारत में घुसपैठ करते देखे गए. भारतीय जवानों ने जब उनपर फायरिंग की तो उन्‍होंने भी फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में चार भारतीय जवान शहीद हो गए. फायरिंग में एक मेजर के भी शहीद होने की सूचना है.

बताया जाता है कि 2003 में हुए समझौते के बाद पहली बार इस सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं. भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.

गौरतलब है कि कि खुफिया एजेंसियां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर घुसपैठ की आशंका जता चुकी है. बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट हैं. ऐसी खुफिया सूचना है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बनाई है.