जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कश्मीर घाटी के कुलगाम में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है। बुधवार सुबह खुफिया इनपुट मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के एक सूत्र ने कहा, 'छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी होने के बाद सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें आतंकवादियों को मार गिराया गया।'
#UPDATE Two terrorists killed by security forces in Gopalpora area of Kulgam. #JammuAndKashmir https://t.co/0JGXeC65a4
— ANI (@ANI) May 22, 2019
सूत्र ने बताया, 'मारे गए आतंकी घाटी में सक्रिय हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) संगठन से ताल्लुक रखते थे। आतंकियों की सटीक पहचान करने की कोशिश की जा रही है।' पुलिस सूत्र ने बताया कि इलाके में अभियान अभी जारी है।
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।