-
ANI

अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनों दहशतगर्द A+ कैटेगरी के आतंकी बताए जा रहे हैं जिनमे से एक हिलबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी अल्ताफ कर्चु बताया जा रहा है. इस बीच अनंतनाग जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है.

सुरक्षाबलों का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर इलाके को खाली कराया गया है और इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आम लोगों से अपील की है कि वो मुठभेड़ वाली जगह पर ना जाएँ.

मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हिजबुल डिवीजनल कमांडर अल्ताफ कचरू के रूप में हुई है. अल्ताफ अहमद डार उर्फ कचरू कुलगाम में हिजबुल का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था और कुलगाम का ही रहने वाला था. अल्ताफ मारा गया हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी बताया जा रहा है.

अल्ताफ का नाम मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में टॉप टेन में शामिल था और वह पिछले 15 सालों से हिजबुल के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था. दूसरे आतंकी की पहचान उमर रशीद वानी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुरक्षाबलों के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके में व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि छिपे हुए आतंकियों को गिरफ्त में लिया जा सके.