अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनों दहशतगर्द A+ कैटेगरी के आतंकी बताए जा रहे हैं जिनमे से एक हिलबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी अल्ताफ कर्चु बताया जा रहा है. इस बीच अनंतनाग जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है.
सुरक्षाबलों का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर इलाके को खाली कराया गया है और इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आम लोगों से अपील की है कि वो मुठभेड़ वाली जगह पर ना जाएँ.
Two Hizb-ul-Mujahideen terrorists killed in Anantnag encounter today have been identified as Altaf Ahmad Dar (top HM commander) and Umar Rashid Wani. Police has registered a case and investigation has been initiated.
— ANI (@ANI) August 29, 2018
मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हिजबुल डिवीजनल कमांडर अल्ताफ कचरू के रूप में हुई है. अल्ताफ अहमद डार उर्फ कचरू कुलगाम में हिजबुल का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था और कुलगाम का ही रहने वाला था. अल्ताफ मारा गया हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी बताया जा रहा है.
अल्ताफ का नाम मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में टॉप टेन में शामिल था और वह पिछले 15 सालों से हिजबुल के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था. दूसरे आतंकी की पहचान उमर रशीद वानी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुरक्षाबलों के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके में व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि छिपे हुए आतंकियों को गिरफ्त में लिया जा सके.