राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल का कहना है कि जम्मू-कश्मीर का 92.5 फीसदी भूभाग पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है। प्रदेश में हालात सामान्य होने का दावा करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि प्रदेश के 199 में से सिर्फ 10 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ही पाबंदिया हैं। चयनित पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में डोभाल ने कहा,'10 थाना क्षेत्र को छोड़कर कहीं कोई पाबंदी नहीं है। 100 फीसदी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं।'
National Security Advisor Ajit Doval: 92.5 percent of the geographical area of Jammu and Kashmir is free of restrictions.
— ANI (@ANI) 7 September 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डोभाल ने कहा कि मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति जैसा कि मैं अनुमान लगा रहा था, उससे बहुत बेहतर हो रही है, केवल एक घटना की सूचना मिली है, 6 अगस्त को जिसमें एक जवान लड़के ने दम तोड़ दिया। लेकिन उसे गोली नहीं लगी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़के की मौत किसी कठोर चीज से चोट लगने की वजह से हुई है। इतने दिनों में सिर्फ एक ऐसी घटना की सूचना मिली है, हम आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों की बात कर रहे हैं, जहां केवल एक घटना सामने आई है।
NSA Ajit Doval: I think the situation(in J&K)
— ANI (@ANI) 7 September 2019
is getting much better than what I anticipated,only one incident has been reported, on 6th August in which one young boy succumbed, he did not die of bullet injury. 1/2
इसके अलावा सीमा पार से आतंकियों के सक्रिय होने की पुष्टि करते हुए एनएसए डोभाल ने कहा कि भारत सरकार और सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में आम लोग सरकार के फैसले के साथ हैं और आनेवाले वक्त में यह प्रदेश नए अवसर लेकर आएगा। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होनेवाले हैं क्योंकि कश्मीर में पूरी तरह से शांति है और हालात सामान्य हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अनुच्छेद 370 पर कश्मीरियों के पूर्ण समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अधिकतर कश्मीरी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले में हमारे साथ हैं। वह अपने लिए बेहतर अवसर, आर्थिक प्रगति, रोजगार के अवसर देख रहे हैं। सिर्फ कुछ ही लोग ऐसे हैं जो निजी स्वार्थ के कारण इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।'
National Security Advisor Ajit Doval: I am totally convinced that majority of Kashmiris support the abrogation of article 370 , they see greater opportunities,future, economic progress and employment opportunities ,only a few miscreants are opposing it pic.twitter.com/D11a9yBVHN
— ANI (@ANI) 7 September 2019
सैन्य बलों द्वारा सामान्य जनता को प्रताड़ित किए जाने की खबरों का भी उन्होंने खंडन किया। उन्होंने कहा, 'भारतीय आर्मी प्रदेश में आतंकियों से लड़ने के लिए काम कर रही है। स्थानीय पुलिस और अर्धसैन्य बल ही आम तौर पर सुरक्षा-व्यवस्था देख रही है। सेना द्वारा परेशान किए जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।'
National Security Advisor Ajit Doval: No question arises of Army atrocities,only state(J&K) Police and some central forces are handling public order. Indian army is there to fight terrorists https://t.co/54qVawOx0L
— ANI (@ANI) 7 September 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एनएसए ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी पाबंदियां हट जाएं लेकिन यह पाकिस्तान की हरकतों पर निर्भर करेगा। अगर पाकिस्तान से ठीक से व्यवहार करे तो घुसपैठ नहीं होगी और वह अपने टावरों से आतंकवादियों को सिग्नल को भेजना बंद कर दे तो सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी। डोभाल ने बताया कि भारत-पाकिस्तान की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर कम्युनिकेश टावर लगे हुए हैं जिनसे पाकिस्तान की ओर से संदेश भेजे जा रहे हैं।
NSA Doval: We would like to see all restrictions go,depends on how Pakistan behaves ,it’s a stimulant and response situation.if Pakistan starts behaving,terrorists don’t intimidate&infiltrate,if Pak stops sending signals through its towers to operatives,we can lift restrictions
— ANI (@ANI) 7 September 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीमा पार से आतंकी गतिविधियों का निर्देश मिलने की पुष्टि करते हुए डोभाल ने कहा, 'सीमा से 20 किमी. की दूरी पर पाकिस्तान के कम्युनिकेशन टावर हैं। हमने उनकी बातचीत सुनी है जिसमें कह रहे हैं कि तुम लोग क्या कर रहे हो? वहां (कश्मीर में) इतने सारे सेब से भरे ट्रक कैसे चल रहै हैं? तुम्हारे लिए क्या अब चूड़ियां भिजवा दें?'
NSA Ajit Doval: There are Pakistani communication towers 20 kilometers along border ,they are trying send messages, we heard intercepts, they were telling their men here 'how so many apple trucks are moving, can’t you stop them? Should we send you bangles?' https://t.co/9rou0RVMG0
— ANI (@ANI) 7 September 2019
डोभाल ने कहा कि कश्मीरियों की रक्षा के लिए हमने संकल्प लिया है और इसके लिए अगर हमें कुछ पाबंदियां लगानी हो तो हम वह भी करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के पास अब एक मात्र हथियार आतंकियों की मदद करना और आतंक फैलाना भर ही है।
अजीत डोभाल ने पाकिस्तान की ओर से कोडवर्ड में की जा रही बातों का मतलब बताया कि वे सामना अपने गुर्गों से हथियार और लोजेस्टिक के इस्तेमाल की बात कर रहे हैं।
एनएसए डोभाल ने आतंक का साथ देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में सीमा पार से 230 आतंकियों की पहचान हुई है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।' उन्होंने सोपोर में घायल हुई ढाई साल की बच्ची को इलाज के लिए एम्स लाने का निर्देश दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूबे के विभिन्न राजनीतिक दलों को नेताओं को नजरबंद रखने के मामले में उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए उनको नजरबंद करके रखा गया है क्योंकि भीड़ इकट्ठा होने पर आतंकवादी इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को आपराधिक या देशद्रोह का मामला नहीं है। उनको सिर्फ इसलिए नजरबंद करके रखा गया है ताकि राज्य में राज्य में लोकतंत्र लागू होने का माहौल बन सके और विश्वास है कि ऐसा बहुत जल्द हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी किया गया कानून के मुताबिक है और नेता अपनी नजरबंदी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
NSA Ajit Doval on detention of political leaders(in J&K): They are in preventive detention, there could have been problems in maintaining law and order in case there were gatherings, terrorists would have used the situation
— ANI (@ANI) 7 September 2019
अजीत डोभाल ने बताया कि श्रीनगर से हर रोज 750 ट्रकों की आवाजाही हो रही है। कल दो आतंकवादी यहां के मशहूर फल विक्रेता हमीदुल्लाह को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन वह उनको पा नहीं सके क्यों कि हमीदुल्लाह नमाज पढ़ने चले गए थे। इसके बाद वे आतंकवादियों हमीदुल्लाह की दुकान में काम करने वाले दो लोगों को जबरदस्ती उनके घर सोपोर लेकर चले गए जहां ढाई साल की बेटी आसम जान और और बेटे मोहम्मद अरशद को गोली मार दी। दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे और उनके हाथ में पिस्टल थी। वे पंजाबी बोल रहे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
NSA Ajit Doval: More than 750 trucks are moving daily from Srinagar, yesterday 2 militants came, they wanted to target a prominent fruit merchant Hamidullah Rather. They could not find him as he went to offer Namaz or something. 1/2
— ANI (@ANI) 7 September 2019
इसके अलावा एक और घटना जिसमें एक दुकानदार को गोली मार दी क्योंकि वह दुकान खोलने की कोशिश में लगा था।
NSA Ajit Doval: Another incident happened where a shopkeeper was trying to open his shop,he was shot by militants.Pakistan is trying to create a situation and then tell the international community that there is unrest. 1/2
— ANI (@ANI) 7 September 2019
डोभाल ने कहा पाकिस्तान यहां ऐसे हालात पैदा करना चाहता है ताकि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बता सके कि यहां पर अशांति है। पाकिस्तान यहां प्रोपेगंडा फैलाना चाहता था और कुछ अनभिज्ञ लोग एक दो घटनाओं को आम लोगों की राय बता रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि घायल बच्ची को एम्स में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।