ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को शामिल न किए जाने पर काफी बवाल हुआ था जिसके बाद हर तरफ चयनकर्ताओं की आलोचना हुई थी. गौरतलब है की इस साल आईपीएल के बाद से धोनी का बल्ला काफी खामोश है और वे अपने उस चर्चित फिनिशर वाले फॉर्म से काफी दूर हैं जिसे लेकर हालिया समय में सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी खिंचाई होती रही है. धोनी पर कई दिग्गज उनकी टीम में अहमित पर अपनी राय दे चुके हैं.

क्रिकेट जगत में अपनी तर्कशीलता और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि वर्ष 2005 में धोनी को लेकर पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और उनके बीच क्या चर्चा हुई थी.

सौरव का मानना है कि धोनी चैम्पियन हैं और टीम में जगह बनाए रखने के लिए उन्हें भी बाकी सबकी तरह प्रदर्शन करना होगा.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक गांगुली ने बताया कि 2006 के पाकिस्तान दौरे पर धोनी की तारीफ करते हुए उनसे पूछा था कि ये (धोनी) आपको कहां मिले.

सौरव ने उस वाकिये को याद करते हुए बताया, "मैंने उनसे मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, वे वाघा बॉर्डर पर चहलतकदमी कर रहे थे हमने उन्हें अंदर खींच लिया'."

-
INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images

धोनी के बारे में गांगुली ने यह कहा कि वे एक अलग चैम्पियन हैं, उनका 12-13 साल का शानदार करियर है जिसमें टी20 विश्व कप जीतना शामिल है. आप जीवन में कोई भी काम करें, कहीं भी रहें, किसी भी उम्र के हों, कितना भी अनुभव हो, आप को शीर्ष पर रहने के लिए परफॉर्म करना ही होगा वरना कोई और आपकी जगह ले लेगा.

सौरव ने कहा, " मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह चाहते हैं कि चैम्पियन जहां भी जाएं श्रेष्ठ ही रहें. मैं अब भी महसूस करता हूं कि वे गेंद को स्टैंड में पहुंचा सकते हैं. वे एक शानदार क्रिकेटर हैं."