सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरIANS

पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि पर बुधवार को ब्रेक लग गया और डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20 रुपये, 76.89 रुपये, 79.86 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.

-
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20 रुपये, 76.89 रुपये, 79.86 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.IANS

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध बुधवार को पिछले सत्र से 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि पिछले सत्र में ब्रेंट का भाव 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 55.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.