छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग के विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए पुलिस वाहन के मलबे के नजदीक खड़े पुलिसकर्मी.
छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग के विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए पुलिस वाहन के मलबे के नजदीक खड़े पुलिसकर्मी.आईएएनएस

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को पुलिसर्मियों से भरा एक वाहन आतंकियों द्वारा बिछाई गई एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया जिससे उसमें बैठे 6 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस महानिरीक्षक (दंतेवाड़ा रेंज)पी सुंदरराज ने आईएएनएस को बताया, ''6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक गभीर रूप से घायल हो गया.'' मृतकों में से पांच छत्तीसगढ़ सशस्त्र सेना बल और एक जवान जिला पुलिस से है.

पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बस्तर रेंज) रतन लाल डांगी ने कहा कि किरंणदुल-चोलनार मार्ग पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ''छत्तीसगढ़ सशस्त्र सेना बल और जिला पुलिस के कर्मी संयुक्त रूप से मजदूरों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को किरंणदुल की यात्रा कर रहे थे.''

बताया जा रहा है कि माओवादियों ने चोलनार के जंगलों में एक बारूदी सुरंग फिट कर रखी थी जो पुलिस का वाहन गुजरते ही धमाके के साथ फट गई.

इस धमाके में पांच कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. छठे व्यक्ति ने बाद में चोटों के चलते दम तोड़ा. जिला पुलिस को घायल जवान को ईलाज के लिये रायपुर भेजा गया है.

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि जीप के टुकड़े हो गए और मौके पर 10 फिट गहरा गड्डा हो गया. कहा जा रहा है कि पास ही छिपकर मौके पर नजर रखे हुए माओवादी विस्फोट के बाद दो एके47, दो इंसास और दो एसएलआर राइफलों सहित हथियार भी लूट कर ले गए.

पांचों मृतकों पी पहचान हेड कांस्टेबल राम कुमार यादव, सहायक कांस्टेबल सालिग्राम विक्रम यादव और कास्टेबल तीकेश्वर ध्रुव, राजेश सिंह और वीरेंद्र नाथ के रूप में हुई है.

पुलिस महानिरीचक (बस्तर रेंज) विवेकानंद सिन्हा ने आईएएस को बताया, ''हमने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट की चेतवनी घोषित कर दी है और नक्सलियों की तलाश में खोज अभियान भी प्रारंभ कर दिया है.''

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के दंतेवाड़ा में सार्वजनिक बैठक के सिर्फ दो दिन पूर्व नक्सलियों ने किया विस्फोट. अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की बैठक से पहले सुरक्षा-व्यवस्था को और अधिक चाक-चैबंद किया जाएगा.

माओवादी कई दशकों से दंतेवाड़ा क्षेत्र में सक्रिय है और वे यहां पर अपनी एक समानांतर सरकार चला रहे हैं.