छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में लापता 17 जवानों के शव बरामद कर लिये गये हैं। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बल ने 17 जवानों के शवों को बरामद कर लिया है तथा उन्हें जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। जवान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए हैं।
सुंदरराज ने बताया कि शनिवार को सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के छह सौ जवानों को रवाना किया गया था।
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान मिनपा गांव के जंगल में थे तब लगभग 250 की संख्या में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में 15 जवान घायल हो गए थे। लगभग ढाई घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद 17 जवान लापता हो गए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने लापता जवानों की खोज में खोजी अभियान चलाया था। आज लापता जवानों के शव बरामद कर लिये गये।
शहीद जवानों के शवों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने इस घटना में 14 जवानों के घायल होने और 13 जवानों के लापता होने की सूचना दी थी।
मुठभेड़ में घायल जवानों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद से 16 हथियार भी गायब है जिसमें एके 47 और अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर जैसे हथियार शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार देर शाम ट्वीट कर इस नक्सली हमले की निंदा की और जवानों की शहादत पर शोक जताया। पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया।
पीएम नरेंद्र मोदी मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद हुए सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता को भूला नहीं जाएगा। मृतकों के परिवार के लिए सांत्वना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'
Strongly condemn the Maoist attack in Sukma, Chhattisgarh. My tributes to the security personnel martyred in the attack. Their valour will never be forgotten. Condolences to the bereaved families. I pray for a quick recovery of those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की मौत पर दुख जताया। शाह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के शहादत की घटना बहुत ही दुखद है और हृदय को व्यथित करने वाली है। सभी वीर बलिदानियों को नमन करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुःख की इस घड़ी में पूरा भारत आपके साथ है। नक्सलवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई जारी रहेगी।'
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के शहादत की घटना बहुत ही दुःखद है और हृदय को व्यथित करने वाली है। सभी वीर बलिदानियों को नमन करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में पूरा भारत आपके साथ है। नक्सलवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई जारी रहेगी।
— Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2020
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नक्कली हमले पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'सुकमा (छत्तीसगढ़) में एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की दुखद घटना से मैं बहुत व्यथित हूं। देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले इन बहादुर जवानों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूे एवं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।'
सुकमा (छत्तीसगढ़) में एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की दुखद घटना से मैं बहुत व्यथित हूँ। देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देने वाले इन बहादुर जवानों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ एवं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 22, 2020
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.