छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां गुरुवार को 10 नक्सलियों को खत्म कर दिया गया. इस ऑपरेशन को स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स ने मिलकर अंजाम दिया. यह जानकारी बीजापुर के एसपी मोहित गर्ग ने दी.
उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से 11 हथियार भी बरामद किए.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि जवानों और नक्सलियों के बीच काफी लंबी एक्सजेंज ऑफ फायरिंग हुई है. हमारी पुलिस पार्टी नक्सलियों के कोर एरिया में पहुंची है. फिलहाल पार्टी अभी बेस कैंप में वापस नहीं लौटी है. जवानों के लौटने के बाद स्थिति और साफ होगी. इंदावती इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी गई है. हमारी पार्टी फिलहाल सुरक्षित है. बरामद हथियारों के बारे में ज्यादा जानकारी अभी फिलहाल नहीं है.
SP Bijapur Mohit Garg: 10 Naxals neutralised in an encounter with STF & DRG in Bijapur, 11 weapons recovered #Chhattisgarh pic.twitter.com/OxmHGGpcmL
— ANI (@ANI) February 7, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बल को मिली थी. इसी बीच सर्चिंग के दौरान माड़ इलाके में जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की मानें तो मुठभेड़ में दस नक्सलियों को मार गिराया गया है. मारे गए नक्सलियों के शव को बरामद करने का दावा भी पुलिस कर रही है. सर्चिंग के बाद इलाके से 11 हथियार बरामद भी बरादम किए गए है.
पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग भी हो रही है. एहतियात के तौर पर जवानों ने इलाके को घेर लिया है और सर्चिंग तेज कर दी गई है.