-
ANI

दिग्गज अमेरिकी कंपनी पेप्सिको इंक ने आखिरकार गुरुवार को भारतीय किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का ऐलान किया। पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आलू की खेती करने वाले भारतीय किसानों पर कंपनी ने पेटेंट चोरी के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया था, उसे वापस लेगी।

प्रवक्ता ने कहा, 'सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद, कंपनी किसानों के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने पर सहमत हो गई है।'

आपको बता दें कि अप्रैल में पेप्सिको ने अपने पेटेंटेड आलू की खेती को लेकर गुजरात के 4 किसानों पर मुकदमा दर्ज कराने और प्रत्येक किसान से 1.5 करोड़ रुपये का मुआवजे की मांग की थी। पेप्सिको ने इन किसानों पर अपने पेटेंटेड आलू की किस्म की अवैध खेती करने का आरोप लगाया है। आलू की FC5 किस्म का इस्तेमाल कंपनी अपने लोकप्रिय लेज पोटेटे चिप्स बनाने के लिए करती है। आलू की इस किस्म में आर्द्रता अपेक्षाकृत कम होती है, जिसके कारण इसका इस्तेमाल पोटेटे चिप्स बनाने में होता है।

इससे पहले लेज वाले आलू उगाने को लेकर किसानों के खिलाफ पेप्सिको के भारतीय इकाई द्वारा दर्ज कराए गए केस पर सोशल मीडिया पर जिस तरह प्रतिक्रिया आई और ब्रैंड की इमेज को धक्का लगा उससे कंपनी के हेडक्वॉर्टर तक हलचल मच गई।

पेप्सिको के अमेरिका जैसे मार्केट्स में बिक्री धीमी पड़ रही है और ऐसे में भारत उसके लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी को किसान विरोधी मानने से गलत संदेश जाएगा। पेप्सिको ने पिछले सप्ताह अहमदाबाद में कोर्ट को बताया था कि उसने अपनी रजिस्टर्ड वेरायटी की गैरकानूनी तरीके से खेती करने वालों को आपसी सहमति से मुद्दा सुलझाने की पेशकश की है।