भारत पाकिस्तान हॉकी मैच की फाइल फोटो.
भारत पाकिस्तान हॉकी मैच की फाइल फोटो.स्टीव बर्डेन्स/गेटी इमेजेज

पिछली बार की उपविजेता भारत ने पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से रौंद दिया. भारत ने शुरुआत से ही मैच पर अपना दबदबा जमाए रखा, मगर पहले हाफ में सिर्फ एक ही गोल हुआ. लेकिन, मैच के अंतिम 10 मिनट में भारतीय टीम ने 3 दनदनाते हुए गोल ठोक दिए.

भारत ने इस मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को दबाव में लाने की कोशिश की. पहले क्वार्टर में किए गए लगातार हमलों का फायदा भारत को एक पैनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला, लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर की फुर्ती ने इस मौके को बढ़त में नहीं बदलने दिया

भारत की तरफ से रमनदीप सिंह ने पहला गोल किया जबकि दूसरा हाफ खत्म होने के बाद दिलप्रीत सिंह ने भारत की तरफ से दूसरा गोल किया. खेल खत्म होने में जब 3 मिनट से भी कम वक्त बचा था, तब मंदीप सिंह ने तीसरा गोल किया जबकि अंतिम पलों में चौथा और आखिरी गोल ललित की स्टिक से आया. भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच के आखिरी के पांच मिनट में 3 गोल किए.

इससे पहले दोनों देशों की हॉकी टीमें इसी साल गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भिड़ी थीं और वह मुकाबला बराबरी पर छूटा था.

भारत को अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी उठाने में सफलता नहीं मिल पाई है. हालांकि इस शानदार आगाज के बाद टीम से उम्मीदें काफी बढ़ी हैं.

इस प्रतियोगिता में भारत का अगला मुकाबला 24 जून को अर्जेंटीना के साथ होगा. इसके बाद वह 27 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ मिड़ेगा. 28 जून को बेल्जियम के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय दल 30 जून को नीदरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगा.