कर्ज में डूबी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने एयरलाइन के बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की सहमति जता दी है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गुरुवार को रॉयटर्स को यह जानकारी दी है। गोयल के इस्तीफे से जेट एयरवेज को संकट से उबरने में मदद मिल सकती है।
सूत्र ने कहा कि जेट एयरवेज में 24 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी विमानन कंपनी एतिहाद ने जेट को लगभग सात अरब रुपये (9.9 करोड़ डॉलर) की अंतरिम फंडिंग पर हालांकि चुप्पी साध रखी है। जेट ने हालांकि इस पर तत्काल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अरबों डॉलर के कर्ज में डूबी जेट एयरवेज कई कर्जों की ईएमआई चुकाने में नकाम रही है। कंपनी अपने पायलट, पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों और आपूर्तिकर्ताओं का कई महीनों से बकाया नहीं चुका पाई है। बकाया भुगतान न होने के कारण पट्टा कंपनियों ने कई विमानों को खड़ा कर दिया है।