सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरSAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images

सेल्फी के चक्कर में लोग क्या नहीं करते, कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं. चेन्नई में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे एक सुनार ने अंजान व्यक्ति की बातों में आकर उसके साथ सेल्फी ली और अपना 8.8 लाख रुपये का सोना गवां दिया. हालांकि सेल्फी की तस्वीर के जरिए पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि हेमनाथ (43) मंगलवार को एक शोरूम में सोने की जूलरी सप्लाई करने जा रहे थे. उनके पास 301 ग्राम सोना था. वॉल टैक्स रोड पर बने टैसमैक बार के बाहर उन्हें एक व्यक्ति मिला. हेमनाथ उसकी मीठी बातों में आ गए. बातों-बातों में उस चोर ने हेमनाथ को ड्रिंक ऑफर की. वह उसकी बातों में आकर उसके साथ बार के अंदर गए.

ड्रिंक करने के बाद हेमनाथ ने कहा कि वह अब निकलना चाहते हैं. चोर ने उनसे कहा कि वह उनके साथ ड्रिंक करने वाले नए पार्टनर बने हैं दोनों को सेल्फी लेनी चाहिए. उसने अपना मोबाइल निकाला और हेमनाथ के साथ सेल्फी ली. हेमनाथ ने भी अपने मोबाइल पर उसके साथ एक सेल्फी ले ली.

इस दौरान चोर ने उनका बैग पार कर लिया और वह ध्यान नहीं दे पाए. सुनार ने सेल्फी लेते समय पास में रखी एक खाली कुर्सी पर अपना बैग रखा था करुणाकरण ने गुपचुप वह बैग उठाया और हेमनाथ से कुछ देर में आने की बात कहकर निकल गया लेकिन वह वापस नहीं आया.

बैग गायब होने के बाद हेमनाथ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हेमनाथ कि किस्मत अच्छी थी की उसके फोन में ली गई सेल्फी की वजह से चोर पकड़ा गया. पुलिस ने तेजी तत्परता दिखाते हुए करुणाकरण नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर का नाम करुणाकरण (35) है. वह एक प्रफेशनल चोर है.