छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के आरनपुर में दूरदर्शन के क्रू पर नक्सलियों के हमला की घटना सामने आई है. इस हमले में कैमरामैन और दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. नक्सलियों की गोली का शिकार हुआ कैमरामैन दूरदर्शन के दिल्ली दफ्तर से यहां शूटिंग के लिए आया था. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के भी शहीद होने की खबर है. एसपी घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मीडिया कर्मियों की टीम भी फंस गई. उसी वक्त यह घटना हुई.
Two policemen and a cameraperson of national broadcaster Doordarshan were killed in a Naxal attack in Dantewada district of poll-bound Chhattisgarh on Tuesday
— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/yA7kSesFYp pic.twitter.com/cFqsO0VW2x
दरअसल दंतेवाड़ा जिले के निलवाया क्षेत्र में थाना अरनपुर से सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी के माओवादियों के एम्बुश की चपेट में आने से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुए एक्सचेंज आफ फायर में एक उप निरीक्षक रूद्र प्रताप, एक सहायक आरक्षक मंगलू तथा मीडिया से संबंधित कैमरा मैन अच्युदानंद शहीद हो गए तथा आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश गौतम घायल हो गए. घायलों को मौके से लाया जा रहा है. दंतेवाड़ा एसपी भी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दूरदर्शन की टीम दिल्ली से रमन सरकार की विकास की गाथा सूट करने आई थी.
#WATCH: Dantewada SP Abhishek Pallav breaks down while talking about death of 2 police personnel & DD cameraman in Naxal attack, "For past 15 days, media persons were coming to remote villages to report problems of locals, ahead of polls. Agitated by this, Naxals attacked them" pic.twitter.com/OCrYbr0B4x
— ANI (@ANI) October 30, 2018
दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कैमरामेन काफी घायल अवस्था में था. उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए जवान ले जा रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया. उनके मुताबिक घटनास्थल के लिए हेलीकॉप्टर और सुरक्षा बलों की और कंपनियां रवाना की गई हैं. अरनपुर में हुई इस घटना में और भी स्थानीय लोगों के जख्मी होने की खबर है.
बताया जा रहा है कि हमला उस वक्त हुआ जब दिल्ली दूरदर्शन की एक टीम जंगल के भीतर सुरक्षा बलों के साथ उनकी गतिविधियों का कवरेज करने के लिए पहुंची थी. नक्सलियों ने इस इलाके में चुनाव बहिष्कार की अपील की है. वे पत्रकारों समेत तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने संवेदना जताते करते हुए कहा कि हम कैमरामैन के परिजनों के साथ खड़े हैं और उनके परिवार का पूरा खयाल रखेंगे. हम उन सभी मी़डियाकर्मियों को सलाम करते हैं जो ऐसी खतरनाक परिस्थिति में भी वहां कवरेज के लिए गए. उनकी बहादुरी को हमारा सलाम है.
Stand in solidarity with family of the camerman, we will take care of his family. We salute all those mediapersons who go for coverage in such dangerous situations, remember their bravery: I&B Minister Rajyavardhan Rathore on DD camerman Achutyanand Sahu killed in Naxal attack pic.twitter.com/roOrExmAdC
— ANI (@ANI) October 30, 2018