-
ANI

चीन की राजधानी बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास हुए एक बम धमाके के बाद पूरे इलाके में धुंआ भर गया. यहां बहुत से चीनी नागरिक रोजाना वीजा अप्लाई करने के लिए आते हैं. अभी तक धमाके के कारणों का भी पता नहीं चला है. यह धमाका रात के एक बजे हुआ. बहुत से लोगों ने धमाके की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। पूर्वोत्तर बीजिंग में स्थित अमेरिकी दूतावास एक सुरक्षित स्थल माना जाता है. इस दूतावास को 2008 में खोला गया था.

गौरतलब है की भारतीय दूतावास भी नजदीक ही स्थित है. यह बहुत कम तीव्रता वाला विस्फोट था और इसमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भारतीय दूतावास या उसके किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. यह दोनों ही दूतावास चाओयांग जिले के पास हैं. जहां एक तरफ चीन और अमेरिका में ट्रेड वॉर चल रही है वहीं इसके बावजूद अमेरिका चीनी नागरिकों के लिए शिक्षा और यात्रा के लिए सबसे पसंदीदा जगह रही है.

पुलिस ने मौके से एक महिला को पकड़ा गया है जो खुद पर गैसोलीन छिड़क रही थी. उसने खुद को मारने की कोशिश की थी. इस घटना में चीनी पुलिस की एक कार को नुकसान पहुंचा है.