-
ANI

राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार देर शाम एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग जाने से उसमे सवार एक महिला और उनके दो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे एक कार अक्षरधाम मंदिर जा रही थी,जैसे ही अक्षरधाम रोड पर पहुंचे तभी कार में पीछे वाले हिस्से में आग लग गई। कार में तीन छोटी बच्चियां और मां-बाप सवार थे।

आग इतनी तेजी से लगी कि कार के पीछे वाले सीट पर बैठी मां रंजना (35) और पांच और डेढ़ साल की बच्ची बाहर ही नहीं निकल पाए। आग लगते ही कार चला रहे पिता उपेन्द्र ने आगे बैठी बच्ची को तुरंत बाहर निकल लिया, लेकिन पीछे बैठी तीनों ही आग में जल गए।

पिता उपेन्द्र ने बताया की वो वो कालका जी घूमने के बाद अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर जा रहे थे तभी रोड पर कार में आग लग गई थी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस सीएनजी लीकेज व शॉर्ट सर्किट को आग कारण बता रही है। कार में लगा सीएनजी सिलिंडर सुरक्षित बताया जा रहा है। मकैनिकल टीम को भी कार की जांच के लिए बुलाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, उपेंद्र मिश्रा परिवार के साथ राम पार्क, लोनी में रहते हैं। परिवार में पत्नी रंजना मिश्रा, तीन बेटियां रिद्धि, सिद्धि और निक्की थे। उपेंद्र एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। रविवार दोपहर के समय वह अपने पूरे परिवार को अपनी डटसन-गो कार से कालकाजी मंदिर लेकर गए थे। कार में सीएनजी किट लगी हुई थी। कालकाजी मंदिर से परिवार घर जाने लगा। इस बीच उसकी पत्नी ने अक्षरधाम मंदिर जाने की बात की। उपेंद्र ने कार को शकरपुर चुंगी से दोबारा अक्षरधाम मंदिर की ओर मोड़ दिया। कार अक्षरधाम मंदिर के पास रेलवे ओवर ब्रिज फ्लाईओवर पर चढ़ने लगी। कार की पिछले सीट पर रंजना अपने तीनों बच्चियों को लेकर बैठी थी, जबकि उपेंद्र कार चला रहे थे।

अचानक बीच पुल पर पहुंचकर कार में आग लग गई। कार से लपटे उठते देखकर उपेंद्र ने पीछे बैठी अपनी बच्ची सिद्धि को किसी तरह बाहर निकल लिया लेकिन इसी बीच कार में तेजी से आग फैल गई। उपेंद्र अपनी पत्नी व दो बच्चियों को नहीं बचा पाए। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलने लगी। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची कार पूरी तरह जल चुकी थी।

कार में मौजूद रंजना और उसकी दोनों बच्चियां रिधी और निक्की जलकर लगभग राख बन चुकी थी। गाड़ी में आग लगने के बाद घटना स्थल पर लोग तमाशबीन मोबाइल से वीडियो व फोटो बनाने में मशगूल थे। कार का लॉक नहीं खुल सका और महिला व दो बच्चे उसी में जल गए। हादसे की वजह से रूट पर लंबा जाम लग गया।