-
ANI

हिमाचल प्रदेश के मंडी के नेर चौक में सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरा घर जलकर राख हो गया और दम घुटने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,एडीएम मंडी राजीव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आग लगने की घटना एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की वजह से हुई है. घर में अभी कई और लोगों के भी फंसे होने की आशंका जताई गई है.

एडीएम मंडी राजीव कुमार ने एएनआई को बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि आग लगने की घटना एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की वजह से हुई है.

जानकारी के अनुसार परिवार में बेटे की शादी थी और सभी रात करीब 12 बजे नई-नवेली बहू को लेकर वापिस लौटे थे. सभी रस्में पूरी करने के बाद घर वाले सोने चले गए, तभी घर में अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुई और देखते ही देखते पूरा घर राख के ढेर में बदल गया. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की और फायर ब्रिगेड सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दी.