क्रिकेट के फटाफट संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी की पहचान फिनिशर की रही है. उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी से भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है. महेंद्र सिंह धोनी जिस महारत से हेलीकॉप्‍टर शॉट खेलते हुए गेंद को छक्‍के के लिए बाउंड्री से बाहर भेजते हैं, उसके भारत ही नहीं दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी कायल हो चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल धोनी के शांत स्‍वभाव के अलावा उनके हेलीकॉप्‍टर शॉट के भी फैन हैं. 

शॉर्टर फॉर्मेट मे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्‍य मैक्‍सवेल ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि 'माही' किस तरह ऐनमौके पर अपनी कलाइयों को मोड़ते हुए यह शॉट खेलते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. मैक्सवेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महेंद्र सिंह धौनी के 'हेलीकॉप्टर शॉट' की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 12 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले ग्लेन मैक्सवैल धोनी के 'हेलीकॉप्टर शॉट' की कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सिग्नेचर 'हेलीकॉप्टर शॉट' का अभ्यास करते देखा जा सकता है. केवल धौनी का ही नहीं मैक्सवेल रिकी पोंटिंग का पुल शॉट, एबी डिविलियर्स का लैप या रैंप शॉट और केविन पीटरसन का रिवर्स स्वीट कॉपी करने का अभ्यास कर रहे हैं.

30 वर्षीय मैक्सवेल को वह मैच याद है, जब धौनी ने 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाया था. फॉकनर की गेंद पर धौनी ने गेंद को सीमा पार भेजा था. मैक्सवेल का यह भी याद है कि धौनी का यह शॉट 115 मीटर दूर जाकर गिरा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी मैक्सवेल दूसरे खिलाड़ियों की तरह श़ॉट लगाने लिए जाने जाते हैं. वह आश्चर्यजनक रूप से दूसरे खिलाड़ियों के शॉट्स खेल लेते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनीReuters

मैक्सवेल फिलहाल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की टीम में थे और अब वह ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल की गिनती वनडे और टी20 के बेहतरीन क्रिकेटरों में की जाती है. गेंद को हिट करने की उनकी क्षमता जबर्दस्‍त है. अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के अलावा वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं.

शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में 'मैक्‍सी' भी धोनी और एबी डिविलियर्स की तरह हैरतअंगेज शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. 30 साल के मैक्‍सवेल ने अब तक ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 7 टेस्‍ट, 87 वनडे और 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने 26.07 के औसत से 339 और वनडे में 32.02 के औसत से 2242 रन (स्‍ट्राइक रेट 121.05) बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्‍होंने 31.27 के औसत से 1345 रन (स्‍ट्राइक रेट 156.57) बनाए हैं. टेस्‍ट में मैक्‍सवेल ने 8, वनडे में 45 और टी20 इंटरनेशनल में 26 विकेट हासिल किए हैं.