ग्रेनो वेस्ट स्थित शाहबेरी गांव में खेत की जमीन पर काटी गई कॉलोनी में मंगलवार रात दर्दनाक हादसे में 6 और 7 मंजिल की दो इमारतें भर भराकर गिर गईं जिनके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम पुलिस और फायर बिग्रेड लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम मलबे से तीन शवों को निकाल चुकी थी. घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि लोगों की जान बचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई ही.
#WATCH: Dog squad has been deployed at the building collapse spot in Greater Noida's Shah Beri village. 4 NDRF teams are present. (earlier visuals) pic.twitter.com/yAxiXATHNB
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2018
बताया जा रहा है एक इमारत में कुछ परिवार रहते थे और दूसरी में कुछ अन्य समेत लगभग 30-40 लोग मौजूद थे. लोग हादसे की वजह मानकों से कम निर्माण सामग्री और कम मंजिल की अनुमति के बाद अधिक मंजिलें खड़ी करना बता रहे हैं.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस एरिया में निर्माण कार्य पर रोक लगाई हुई है लेकिन इसके बावजूद यहां बड़ी संख्या में अवैध निर्माण हो रहा है. यहां किसानों से जमीन लेकर कई-कई मंजिला इमारतें बना दी गई और फ्लैट बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है. इसके अलावा फ्रॉड के भी कई मामले सामने आ चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर कहा है कि एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया जाए.