जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के फारुख अब्दुल्ला के भटिंडी जम्मू स्थित आवास में एक कार चालक ने घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाबलों ने बैरिकेडिंग लगाकर उसे रोकने की कोशिश की, मगर उसके कार न रोकने पर सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गई गोली लगने से कार सवार युवक की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब दस बजे एक व्यक्ति एसयूवी गाड़ी में सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री के घर के भीतर जबरन घुस आया. घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं रूका तो उसे गोली चलाकर मार गिराया.
जम्मू जोन के आईजी, एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि, युवक की पहचान पूंछ के निवासी मुर्फा शाह के रूप में हुई है. उसने फारुख अब्दुल्ला के घर में एसयूवी लेकर घुसने का प्रयास किया था. हालांकि उसके पास कोई हथियार नहीं था लेकिन फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
There was an attempt of forceful entry into the house(Farooq Abdullah's) by an individual named Murfas Shah, resident of Poonch. He forced his way through the VIP gate in an SUV. He was unarmed. Investigation is underway: SD Singh Jamwal IG, Jammu Zone #JammuAndKashmir pic.twitter.com/LNC9hc14hv
— ANI (@ANI) August 4, 2018
सूत्रों की माने तो गोली कार सवार युवक के सर पर लगी. वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो युवक को कई बार गाड़ी रोकने की चेतावनी दी गई और यहाँ तक कि वार्निंग फायर करने के बावजूद गाड़ी न रोकने पर सुरक्षाबलों ने संदिग्ध युवक को गोली मार दी. गोली सर पर लगने से उसकी मौत हो गई.
वहीं फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मैं इस घटना से अवगत हूं मुझे ये जानकारी मिली है कि हमारे घर एक घुसपैठिया सामने के दरवाजे से घर की ऊपरी लॉबी में प्रवेश किया.
I am aware of the incident that took place at the residence my father & I share in Bhatindi, Jammu. Details are sketchy at the moment. Initial reports suggest an intruder was able to gain entry through the front door & in to the upper lobby of the house.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 4, 2018