-
ANI

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के फारुख अब्दुल्ला के भटिंडी जम्मू स्थित आवास में एक कार चालक ने घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाबलों ने बैरिकेडिंग लगाकर उसे रोकने की कोशिश की, मगर उसके कार न रोकने पर सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गई गोली लगने से कार सवार युवक की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब दस बजे एक व्यक्ति एसयूवी गाड़ी में सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री के घर के भीतर जबरन घुस आया. घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं रूका तो उसे गोली चलाकर मार गिराया.

जम्मू जोन के आईजी, एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि, युवक की पहचान पूंछ के निवासी मुर्फा शाह के रूप में हुई है. उसने फारुख अब्दुल्ला के घर में एसयूवी लेकर घुसने का प्रयास किया था. हालांकि उसके पास कोई हथियार नहीं था लेकिन फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

सूत्रों की माने तो गोली कार सवार युवक के सर पर लगी. वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो युवक को कई बार गाड़ी रोकने की चेतावनी दी गई और यहाँ तक कि वार्निंग फायर करने के बावजूद गाड़ी न रोकने पर सुरक्षाबलों ने संदिग्ध युवक को गोली मार दी. गोली सर पर लगने से उसकी मौत हो गई.

वहीं फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मैं इस घटना से अवगत हूं मुझे ये जानकारी मिली है कि हमारे घर एक घुसपैठिया सामने के दरवाजे से घर की ऊपरी लॉबी में प्रवेश किया.