-
Twitter @BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दिन भारतीय टीम ने कई बार पिछड़ने के बाद मैच में वापसी की लेकिन इंग्लैंड ने बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर खराब बल्लेबाजी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

इंग्लैंड की टीम एक समय कप्तान जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टो (70) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की 104 रन की साझेदारी से मजबूत स्थिति में थी, लेकिन भारत अपने गेंदबाजों की बदौलत जोरदार वापसी करने में सफल रहा. रूट ने सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स (42) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की.

दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरैन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जेम्स एंडरसन खाता भी नहीं खोल पाए थे. इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 216 रन बनाकर बहुत अच्छी स्थिति में थी लेकिन अश्विन (60 रन पर चार विकेट) ने इसके बाद नियमित अंतराल पर भारत को सफलताएं दिलाई। शमी ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया.

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ आऱ अश्विन ने 13 रन पर खेल रहे एलिस्टेयर कुक को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलवाई, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने निंग्स को 42 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलवाई.

-
Twitter @BCCI

इसके बाद शमी ने डेविड मलान को एल्बीडबल्यू आउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलवाई. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बदकिस्मत रहे कि 80 रन पर रनआउट हो गए. खराब दौड़ और कोहली के सीधे थ्रो ने उनकी शानदार पारी का अंत कर दिया.

उमेश यादव ने 88 गेंद पर 70 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर खतरनाक दिख रहे जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर भारत को 5वीं सफलता दिलवाई. इसके तुरंत बाद अश्विन ने शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर को दूसरी ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलवाई. इसके बाद अश्विन ने स्टोक्स को अपना तीसरा शिकार बनाया. अश्विन ने अपनी ही गेंद पर स्टोक्स का कैच लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

कुरैन और आदिल रशीद (13) ने इसके बाद कुछ उपयोगी रन जोड़े. दोनों ने टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. कुरेन ने पंड्या पर दो चौके मारे जबकि राशिद ने अश्विन पर लगातार दो चौके जड़े. इशांत ने रशीद को पगबाधा करके कुरैन के साथ उनकी 35 रन की साझेदारी का अंत किया. अंपायर ने रशीद को नाटआउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया.

अश्विन ने इसके बाद स्टुअर्ट ब्राड (01) को पगबाधा किया. दिन के अंतिम ओवर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शमी की गेंद पर कुरैन का कैच टपकाया.