सांकेतिक तस्वीर
Getty Images

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पटौदी बृजपुरा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई. परिवार की चौथी सदस्य एक साल की बच्ची की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि एक महिला का शरीर फंदे से लटका हुआ पाया गया था, जबकि दो के शव फर्श पर पड़े मिले. घटना स्थल से एक साल की बच्ची गंभीर अवस्था में मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मनीष गौड़ अपनी पत्नी पिंकी, अपनी माँ फूलवती, और अपने दो बच्चे एक साल की चारु और ढाई साल के अक्षय के साथ रहते थे. बुधवार शाम करीब 8 बजे जब इस घर में दूध देने के लिए दूधवाला आया तो उसने घर के अंदर चारों ओर खून ही खून पड़ा देखा, जिसके बाद सरपंच को सूचना दी गई और सरपंच ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

इस घटना में मां फूलवती ( 62 वर्ष), बेटा मनीष (25 वर्ष), बहू पिंकी (24 वर्ष) की मौत हो गई और पोती चारु (1 वर्ष) और एक बच्चे को धारदार हथियार से घायल किया गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्‍चों को उपचार के लिए निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां चारू की मौत हो गई जबकि एक और मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है.