सांकेतिक तस्वीर
Creative Commons

हरियाणा के रोहतक में एक गुरुकुल में बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले का खुलासा हुआ है. रक्षा बंधन के मौके पर मिलने आए घरवालों को 6 बच्चों ने रो रो कर आपबीती बताई तब जाकर इस घिनौने कांड का खुलासा हुआ. रोहतक से आठ किलोमीटर दूर स्थित भैय्यापुर लाढौत के गुरूकुल में सीनियर छात्रों पर ही यौन शोषण का आरोप है.

आरोप है कि सीनियर्स एक साल से इन छात्रों का यौन शोषण कर रहे थे, परिवार वालों ने हंगामा किया तो केस दर्ज हुआ लेकिन गुरुकुल प्रबंधन के अधिकारी और टीचर फरार हो गए. बच्चों का कहना है कि उन्होंने कई बार गुरुकुल प्रबंधन से शिकायत भी की थी. बच्चों ने परिजनों के सामने गुरुकुल में रहने से इनकार कर दिया. मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज किए और उनसे पूछताछ की.

पीड़ित बच्चों के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपी सीनियर छात्रों के खिलाफ मारपीट, कुकर्म, जान से मारने की धमकी, साजिश में शामिल होने व पोस्को एक्ट-4 के तहत मामला दर्ज कराया। देर रात 10 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पांचों बच्चों के बयान दर्ज किए गए। सभी बच्चों का मेडिकल कराया गया है. इसके अलावा एक बच्चे के शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं.

-
ANI

रोहतक में यह गुरुकुल 1991 से चल रहा है. गुरुकुल करीब 6 एकड़ में फैला हुआ है, इस वक्त इसमें 200 बच्चे हैं यहां पर पढ़ाई होती है और बच्चे हॉस्टल में रहते हैं. बताया जा रहा है कि अभी यहां पर करीब 3 वॉर्डन हैं, तकरीबन 50 बच्चों पर एक वॉर्डन होता है. 36 टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य हैं, इस जगह सिर्फ प्ले ग्राउंड, हॉस्टल और क्लास रूम है.