राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक शख्स कार की बोनट पर लटका हुआ है और गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ती चली जा रही है. यही नहीं, इस दौरान तेज गति से दौड़ रहे इस वाहन के आसपास से अन्य गाड़ियां भी गुजर रही हैं और लोग वीडियो भी बना रहे हैं, मगर किसी ने भी बोनट पर लटके युवक को लेकर गाड़ी दौड़ा रहे शख्स को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया.
मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम का है जहां तेज रफ्तार से दौड़ रही दो कारों के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को किनारे खड़ी करने को कहा, लेकिन इस बीच दो में से एक लग्जरी कार का ड्राइवर कार के साथ वहां से निकलने की कोशिश करने लगा. जिसे देखते हुए दूसरी कार के चालक ने उसका पीछा किया और खुद को बचाते हुए तेज रफ्तार के भागती लग्जरी कार के बोनट पर कूद गया.
इस बीच, वहां से भागने की कोशिश करने वाली लग्जरी कार के चालक ने अपनी गाड़ी की स्पीड कम नहीं की और उस शख्स को करीब 2 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटता रहा. दिल्ली की इस नंबर प्लेट वाली कार जब एक चौराहे के पास वह घिर गई तो वह रुक गई, इस बीच कई लोगों ने उसे घेर लिया.
#WATCH In a shocking case of road rage seen in Ghaziabad, driver of a car drove for almost 2 kilometers with a man clinging on to the car bonnet. The driver was later arrested by Police (6.3.19) (Note:Strong language) pic.twitter.com/hocrDi7qgg
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2019
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीओ अपर्णा गौतम ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. आरोपी का नाम रोहन राज मित्तल है. 24 वर्षीय रोहन मित्तल का नोएडा में एक एक्सपोर्ट हाउस का मालिक है. पुलिस ने उसे हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले पिछले साल 20 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में ऐसी ही एक घटना हुई जिसमें करण नाम का एक शख्स अपनी ईको स्पोर्ट्स कार को गलत दिशा में जा रहा था. इस पर जब ट्रैफिक पुलिकर्मियों ने उसे रोका तो वह बदतमीजी करने लगा. करण से गाड़ी के डॉक्युमेंट्स मांगे गए, लेकिन उसने देने से मना कर दिया. फिर जब ट्रैफिक कांस्टेबल उसका चालान काटने लगा तो कार चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो ट्रैफिक कांस्टेबल परविंदर ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर गाड़ी चढ़ा दी. करण उसे कई सौ मीटर तक घसीट जाता रहा. हालांकि कांस्टेबल को कोई चोट नहीं आई.
वहीं, 2019 के पहले ही दिन हाईटेक सिटी गुरुग्राम में सिद्धेश्वर चौक पर तैनात पुलिसकर्मी प्रशांत ने एक कार चालक को नियमों का उल्लंघन करते देखा और उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने रुकने की जगह भागने की कोशिश की. उसे भागता देख प्रशांत खुद को बचाने के लिए कार की बोनट पर कूद गए. उनके बोनट पर कूद जाने के बावजूद कार रेड लाइट से 200 मीटर तक चलती रही. बाद में उसे पकड़ लिया गया.