JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images

विश्व कप जीतने का सपना लेकर इंग्लैंड गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगते दिख रहा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाद अब तेज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए हैं जिसके चलते वह अगले 2-3 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। भुवी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ बोलिंग करते हुए रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उनकी बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। आने वाले मैचों में उनकी जगह मोहम्मद शमी खेलते दिखाई देंगे। इस बात की पुष्टि कप्तान विराट कोहली ने की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मैच के बाद विराट कोहली ने भुवी की चोट पर बात करते हुए कहा, 'भुवनेश्वर की बाएं पैर में खिंचाव है। यह खिंचाव गेंदजाबी के दौरान पैर फिसलने की वजह से आया है। हो सकता है कि वह अगले 2-3 मैच में नहीं खेल पाएं, लेकिन जैसे ही फिट होते हैं वह वापस टीम में लौटेंगे। वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।' उन्होंने बताया कि भुवी की गैरमौजूदगी में शमी टीम का हिस्सा होंगे।

भारत को अगले 3 मुकाबलों में 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्ट इंडीज और 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। बता दें कि इससे पहले नियमित ओपनर शिखर धवन के रूप में झटका लगा था। उनकी जगह पाकिस्तान के खिलाफ लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया गया था।

खिंचाव आने से पहले भुवनेश्वर 2.4 ओवर की बोलिंग ही कर पाए थे। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने 2.4 ओवर में 8 रन दिए थे। टीम ने 12वें खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को उनकी जगह बचे हुए मैच के लिए मैदान पर उतारा गया था।

इससे पहले धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाएं हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। वह दो हफ्ते के लिए अंतिम ग्यारह से बाहर रहेंगे। अगर भुवनेश्वर टूर्नमेंट से बाहर हो जाते हैं तो भारत के बैक अप तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टीम के साथ हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।