राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक नामी स्कूल में बच्चों को चुप कराने के लिए एलकेजी के दो छात्रों के मुंह पर सेलो टेप लगाने के मामले में आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. स्कूल अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
गुरुग्राम के नारायणा ई टेक्नो स्कूल में एलकेजी के दो बच्चों के साथ क्लास रूम में टॉर्चर करने का एक वीडिया वायरल हुआ है जिसमे क्लास टीचर शोर मचाने पर दो बच्चों के मुंह को टेप से सील करती नजर आ रही है.
A female teacher of Narayana e-Techno School in Gurugram was caught putting sellotape across mouths of two students. The incident was caught on CCTV. The principal says, "Incident took place on Oct 6 & we terminated her. We will make sure it doesn't happen anymore." #Haryana pic.twitter.com/8UzMYnaPdu
— ANI (@ANI) December 8, 2018
दरअसल, ये वीडियो स्कूल के ही सिक्योरिटी इंचार्ज ने वायरल किया था. वीडियो में दर्ज तस्वीरें प्राइवेट स्कूल में बच्चों के साथ हो रही अमानवीयता की काली हकीकत को बयान कर रही हैं. ये मामला 6 अक्टूबर 2018 का है जब एलकेजी क्लास के बच्चों का टेस्ट चल रहा था. इस दौरान दो बच्चों के मुंह को दीक्षा नाम की टीचर ने टेप लगाकर बंद कर दिया.
इस पूरे मामले के बाद स्कूल अब अपनी सफाई दे रहा है. स्कूल का कहना है कि मामला जानकारी में आते ही स्कूल टीचर को सस्पेंड कर दिया गया था और बाद में स्कूल से निकाल दिया गया.
मीडिया में मामला आने के बाद स्कूल सफाई जरूर दे रहा है लेकिन जिस तरह की ये डराने और हैरान कर देने वाली तस्वीरें हैं, उसमें स्कूल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिरकार स्कूल ने पुलिस में, या फिर जिला प्रशासन को इस मामले की जानकारी क्यों नहीं दी? इतना ही नहीं छोटे और मासूम बच्चों के साथ जिस तरह टीचर व्यवहार कर रही है उससे ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि ये बच्चों की क्लास नहीं बल्कि एक टॉर्चर रूम है.
गुरुग्राम के सेक्टर 37 सी के इस स्कूल की टीचर की शर्मसार करने वाली तस्वीरें मीडिया में आने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. डिप्टी कमिश्नर ने इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी सोमवार को स्कूल में जाकर मामले की जांच करेगी.