बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल की 20 छात्रों के सामने ही निर्मम तरीके से धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के समय प्रधानाचार्य कक्षा में पढ़ा रहे थे और इसी दौरान छह लोगों के गिरोह ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रंगनाथ (60) 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे. तभी गिरोह कक्षा में घुसा और उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.
Karnataka: At least 4 people barged into Havanur Public School, located in Bengaluru's Agrahara Sasarahalli area, and killed the school principal yesterday. One of the accused was injured and shifted to hospital. Case has been registered. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 15, 2018
हैरान करने वाली बात ये है कि हमलावरों ने बच्चों के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया. यह घटना अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल की है. जहां स्कूल के प्रधानाचार्य रंगनाथ (60) 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे. इसी दौरान एक गिरोह के 6 बदमाश क्लास रूम में घुस आए.
बदमाशों ने क्लासरूम में घुसते ही स्कूल प्रिंसिपल पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिस वक्त प्रिंसिपल पर अटैक किया गया, क्लास में 20 छात्र मौजूद थे और बदमाशों ने बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल को जान से मार दिया.
पुलिस ने बताया कि बाद में वे एक कार में फरार हो गए जिससे वे स्कूल में आए थे. एक खुफिया सूचना के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को बाद में महालक्ष्मी इलाके से पकड़ लिया गया है. उसने पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट आई. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया. पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे स्कूल की इमारत से जुड़ा भूमि विवाद वजह हो सकता है.