-
Shaun Botterill/Getty Images

फ्रांस ने रविवार को मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 4-2 से रौंदते हुए फीफा विश्व कप 2018 का खिताब जीत लिया. फ्रांस ने फुटबॉल इतिहास में दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता. इससे पहले वह 1998 में ब्राजील को हराते हुए चैंपियन बना था.

मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पहला गोल 18वें मिनट में फ्रांस के खाते में आया. यह एक आत्मघाती गोल था, जो क्रोएशिया के मारियो मैंडजुकिच के हेडर से आया. ठीक 10 मिनट बाद क्रोएशिया ने मैच में जोरदार वापसी की. क्रोएशिया के इवान पेरिसिच ने 28वें मिनट में जबरदस्त गोल दागा.

खेल में अभी 11 मिनट और बढ़े ही थे कि VAR के इस्तेमाल से फ्रांस को एक पेनल्टी मिल गई. इवान पेरिसिच के हैंडबॉल फाउल से मिले इस सुनहरे अवसर को भुनाते हुए एंटोनी ग्रीजमैन ने फ्रांस को 2-1 की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक फ्रांस 2-1 के स्कोर के साथ क्रोएशिया से आगे था.

फिर 59वें मिनट में पॉल पोग्बा ने तो 65वें मिनट में युवा खिलाड़ी मबापे ने शानदार गोल दागकर फ्रांस को 4-1 की बड़ी बढ़त दिला दी. हालांकि इसके कुछ मिनट बाद ही फ्रांस के गोलकीपर लॉरिस की गलती के चलते क्रोएशिया के मारियो मैंडजुकिच ने एक आसान गोल दागकर स्कोर अपनी टीम को मैच में वापसी कराने की कोशिश की. मगर इसके बाद पूरे मैच में क्रोएशिया कोई कमाल नहीं दिखा पाया और अपने पहले विश्व कप से चूक गया.

-
Shaun Botterill/Getty Images

फ्रांस ने विश्व कप की ट्रॉफी जरूर उठाई, लेकिन गोल्डन बूट के हकदार विश्वकप में चौथा स्थान पाने वाली टीम इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन बने. उन्होंने विश्वकप में सबसे ज्यादा छह गोल किए. क्रोएशिया के कप्तान लुका मोद्रिच को उनके शानदार खेल के लिए गोल्डन बॉल की ट्रॉफी मिला. गोल्डन बॉल प्रतियोगिता के सबसे बेहतर खिलाड़ी को मिलती है. सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार फ्रांस के एमबापे ने जीता.