यदि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में आपका खाता है और आप लेनदेन के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित रूप से यह खबर आपके लिए है. 1 दिसंबर 2018 से एसबीआई अपनी कई सेवाओं में बदलाव करने जा रही है.
अगर आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 दिसंबर 2018 से पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ पंजीकृत कराना अनिवार्य है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक आपकी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को बंद कर देगा.
बैंक की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिये मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है. बैंक की तरफ से कहा गया कि जो ग्राहक 30 नवंबर तक ब्रांच में अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराएंगे, 1 दिसंबर 2018 से उनकी नेट बैंकिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी.
SBI के आधिकारिक बयान के मुताबिक, ग्राहक को मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए ब्रांच में जाना होगा. एसबीआई के संदेश के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिंग यूजर, हमारे पास अपना मोबाइल नंबर तत्काल अपडेट कराएं, अगर करा चुके हैं तो इस संदेश को इग्नोर करें. मोबाइल नंबर अपडेशन ब्रांच से ही होगा. यह अपडेशन 1 दिसंबर 2018 से पहले हर हाल में हो जाना चाहिए.
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट onlinesbi.com पर मिली जानकारी के मुताबिक, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग, पेंशन खाताधारक, लाइफ सर्टिफिकेट और एसबीआई वॉलेट बडी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 1 दिसंबर, 2018 के बाद इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे या फिर कुछ शर्तों के साथ ऐसा होगा.
सबसे पहले एसबीआई के ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं. लॉगइन करने के बाद होम पेज पर माई एकाउंट एंड प्रोफाइल पर क्लिक करें. प्रोफाइल के अंदर पर्सनल डिटेल्स/मोबाइल पर क्लिक करें. यहां आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा. यह लॉगइन पासवर्ड से अलग होता है. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप स्क्रीन पर इसे देख सकते हैं और अगर नहीं है तो बैंक की होम ब्रांच से संपर्क करें. आप एसबीआई एटीएम से भी अपना नंबर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं.
एसबीआई के अधिकारी का कहना है कि बैंक ने रिजर्व बैंक (RBI) के सर्कुलर पर यह नोटिफिकेशन जारी किया था. आरबीआई ने 6 जुलाई 2017 को एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि बैंक अपने ग्राहक का मोबाइल नंबर हर हाल में रजिस्टर करें ताकि उन्हें एसएमएस से बैंकिंग अपडेट मिलता रहेगा.
साथ ही एसबीआई द्वारा पर्सनल लोन और पेंशन लोन पर खत्म की गई प्रोसेसिंग फीस का फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है. बैंक ने 30 नवंबर तक पेंशन लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया था. पेंशन लोन का फायदा सिर्फ पेंशनधारकों को ही मिलता है. इस स्कीम के अंतर्गत केवल सरकारी पेंशनधारक ही आते है.
इसके अलावा एसबीआई अपने मोबाइल वॉलेट बडी को भी 1 दिसंबर से बंद करने जा रहा है. यदि आपने इस वॉलेट में पैसे रखें हैं तो उन्हें निकाल लें. अभी तक साफ नहीं है कि जिन खातों में बैलेंस है, बैंक उन्हें कब बंद करेगा. 2015 में एसबीआई ने 13 भाषाओं में मोबाइल वॉलेट बडी को लॉन्च किया था.