Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार शाम से कोरोना वायरस से 39 मौतें हुई हैं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 392 हो गई है। वहीं कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में 1118 की वृद्धि हुई है जिससे इसमें मामले बुधवार को बढ़कर 11,933 हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 10,197 है जबकि 1,343 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि एक व्यक्ति बाहर चला गया है। कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

मंगलवार शाम से 39 व्यक्तियों की मौत हुई हैं। इनमें 18 मौतें महाराष्ट्र से, छह उत्तर प्रदेश से, चार गुजरात से, तीन मध्य प्रदेश से, दिल्ली और कर्नाटक से दो-दो और तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब और मेघालय से एक-एक मौते होने की सूचना है।

Corona

कुल 392 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 178 मौतें हुई हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली और गुजरात में 30-30, तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं। पंजाब में 13 मौतें हुई हैं, तमिलनाडु में 12, जबकि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 11-11 मौतें हुई हैं। आंध्र प्रदेश में नौ मौतें, पश्चिम बंगाल में सात मौतों हुई हैं।

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से चार लोगों की जान गई है जबकि केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। झारखंड में दो मौतें हुई हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

हालांकि, विभिन्न राज्यों से बुधवार तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई पीटीआई-भाषा की तालिका के अनुसार कोविड-19 के कम से कम 11,946 मामले सामने आये हैं और 405 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है। अधिकारी इसके लिए प्रक्रियात्मक देरी को कारण बता रहे हैं जो इसको लेकर हो रही है कि कौन सा मामला किस राज्य से जुड़ा है।

शाम को अद्यतन किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं जहां संक्रमण के मामले 2,687 हैं, इसके बाद दिल्ली में 1,561 और तमिलनाडु में 1,204 है।

राजस्थान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,005 हो गए हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 987, उत्तर प्रदेश में 735 और गुजरात में 695 हैं। तेलंगाना में 647 मामले हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 503 और केरल में 387 हैं। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 278 हो गए हैं, कर्नाटक में 277, पश्चिम बंगाल में 213 और हरियाणा में 199 हैं। पंजाब में संक्रमण के अब तक 186 मामले सामने आये हैं।

बिहार में 70 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में कोरोना वायरस के 60 मामले हैं। उत्तराखंड में 37 लोग वायरस से संक्रमित हैं जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और छत्तीसगढ़ में 33-33 मामले सामने आये हैं। झारखंड में 27 मामले हैं, चंडीगढ़ में 21 और लद्दाख में 17 मामले हैं, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 11 मामले सामने आए हैं। मेघालय, गोवा और पुडुचेरी में कोविड-19 के सात​​-सात मामले सामने आये हैं। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है।" वेबसाइट में यह भी उल्लेख है कि नागालैंड के एक मरीज को असम में स्थानांतरित कर दिया गया है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.