विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद पिछले कई दिनों से जापान के तट पर खड़े क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज में फंसे 119 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर सकुशल दिल्ली पहुंचा दिया गया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'एयर इंडिया की फ्लाइट बिल्कुल अभी टोक्यो से दिल्ली लैंड हुई है। इसमें 119 भारतीय और श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका और पेरू के भी पांच लोग शामिल हैं। यह लोग 'डायमंड प्रिसेंज' पर थे, जिसे कोरोना वायरस की वजह से अलग कर दिया गया था। जापानी प्रशासन की मदद की सराहना करते हैं। एक बार फिर एयर इंडिया को धन्यवाद। ' सरकार की ओर से बताया गया कि भारत लाए गए सभी लोगों की जांच की जाएगी।
Air India flight has just landed in Delhi from Tokyo,carrying 119 Indians & 5 nationals from Sri Lanka,Nepal, South Africa&Peru who were quarantined onboard the #DiamondPrincess due to #COVID19. Appreciate the facilitation of Japanese authorities.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 26, 2020
Thank you @airindiain once again
इन भारतीयों और 5 विदेशी नागरिकों को गुरुवार सुबह एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। दिल्ली लाये गए 5 विदेशी श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के हैं।
सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के छावला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगा। यहां चीन से आए 148 और जापान से पहुंचे 124 यात्रियों को एहतियातन निगरानी के लिए रखा जाएगा। इन सभी यात्रियों को 14 दिन की जांच के बाद घर जाने की इजाजत दी जाएगी।
क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज पर सवार 3,711 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की आंशका की वजह से शिप को जापान के तट पर 5 फरवरी को अलग-थलग कर दिया गया था। बाद में आशंका सही साबित हुई और जहाज पर सवार कुछ भारतीयों समेत कई लोग कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसमें 16 भारतीयों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, उनका जापान में ही इलाज चल रहा है।
दूसरी तरफ, इंडियन एयर फोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान चीन के वुहान शहर से 112 भारतीयों और विदेशियों को लेकर आ रहा है। यह विमान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर के लिए भारत से जरूरी चिकित्सकीय सामग्री लेकर पहुंचा था।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राहत सामग्री की खेप को मुश्किल की घड़ी में चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता की मजबूत अभिव्यक्ति करार दिया। सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान करीब 15 टन मेडिकल सहायता लेकर चीन पहुंचा जिनमें मास्क, ग्लब्स और अन्य चिकित्सा उपकरण थे।
Consignment (15 tonnes) of Indian medical relief for #COVID19 lands in Wuhan. Strong expression of our solidarity with the Chinese people at this difficult time. Thank you @IAF_MCC and @EOIBeijing for your efforts. pic.twitter.com/v2ph3LHogM
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 26, 2020
इस अभियान में तालमेल का काम देख रहे भारतीय दूतावास ने कहा कि राहत सामग्री उतारने के बाद उड़ान 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर रवाना हो गई।
आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से 2700 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अब तक कोरोना वायरस से 80,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं।
(समाचार एजेंसी पीटीआई।एएनआई के इनपुट के साथ)