-

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ओबरा-सी विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में लगी दक्षिण कोरियाई कंपनी के दो कर्मचारियों को कोरोना वायरस के भय के चलते 15 दिनों तक घर से ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले के ओबरा नगर में 1320 मेगावॉट की निर्माणाधीन ओबरा सी विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में संलग्न दक्षिण कोरिया की दुसान कंपनी के एचआर प्रबंधक लाल बाबू झा ने इस बात की जानकारी दी।

लाल बाबू झा ने शुक्रवार को बताया कि गत 25 और 26 फरवरी को कोरिया से छुट्टी मनाकर लौटे अपने दो कर्मचारियों को 15 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने और घर से ही कार्य करने का निर्देश दिया है।

झा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी डान किम और डेनम किम अपनी छुट्टियां बिताकर कोरिया से ओबरा पहुंचे हैं। दोनों की नई दिल्ली और वाराणसी हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य जांच कराई गई थी, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था।

एचआर मैनेजर ने बताया कि फिर भी दोनों कर्मियों को ऐहतियातन 15 दिनों तक घर में ही रहने को कहा गया है।

साथ ही झा ने बताया कि कंपनी में दक्षिण कोरिया के लगभग 50 कर्मचारी कार्यरत हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.