Corona

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और चीन के वुहान शहर से शुरू हुई यह महामारी 150 से ज्यादा देशों में अपना कहर बरपा रही है। खबरों के मुताबिक, अब तक चीन और उसके बाद इटली में इस वायरस के चपेट में आने सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुई है।

इस बीच एक ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारें सकते में आ गई हैं। इस शोध में कहा गया है कि आने वाले समय में कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोन से निपटने के लिए और ज्‍यादा कड़े कदम उठाए हैं। दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था ब्रिटेन में लोगों को घरों से बाहर न निकलने और विभिन्‍न बीमारियों से जूझ रहे 70 लाख लोगों को अलग-थलग रहने के लिए कहा है।

Corona
Harvard Health

यह अध्‍ययन इंपीरियल कॉलेज लंदन में प्रफेसर नील फर्गुसन ने इटली कोरोना के आंकड़ों के आधार पर किया है।

फर्गुसन की टीम ने कहा कि अगर इस बीमारी को रोकने के गंभीर प्रयास नहीं किए गए तो ब्रिटेन में 5 लाख और अमेरिका में 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है। अध्‍ययन में कहा गया है कि सरकार के पहले के कोरोना के प्‍लान से भी करीब 250,000 लोगों की मौत हो सकती है। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर भी भार बहुत बढ़ जाएगा।

वैज्ञानिकों ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का प्रभाव कम नहीं हो जाता त‍ब तक लोग पब, क्‍लब और थियेटर में न जाएं। इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखें। इस शोध में शामिल प्रफेसर अजरा घनी ने कहा, 'कोरोना हमारे समाज और अर्थव्‍यवस्‍था पर बहुत बड़ा दबाव डालने जा रहा है।' वहीं एक अन्‍य सदस्‍य टिम कोलबर्न ने कहा कि 'आने वाला समय बहुत कठिन है।'

इस शोध के सामने आने के बाद ब्रिटिश सरकार ने बहुत कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही कहा है कि नए सुझावों को भी सरकार के एक्‍शन प्‍लान में शामिल किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूके में अब तक 1,950 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के चलते 71 लोगों की यहां मौत हो चुकी है। हालांकि 19 लोग इससे अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं दुनिया भर में अब तक कोरोनो से 1,98,348 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 7,979 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। विश्व में अब तक इससे संक्रमित 67,003 लोग ठीक हो चुके हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.