कोरोना वायरस को अल्लाह की सजा बताकर नोटों से नाक और मुंह साफ करने का वीडियो बनाना महाराष्ट्र के एक शख्स को महंगा पड़ गया। नासिक पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया है। नासिक पुलिस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
Lawful action has been taken against the accuse by Nashik Rural Police (Maharashtra) & he is in Police Custody.@invinciblearti@THEFACTGLOBAL#coronavirus https://t.co/Q6Zzga0HVo
— NASHIK RURAL POLICE (@SPNashikRural) April 2, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि नासिक ग्रामीण पुलिस (महाराष्ट्र ग्रामीण) की तरफ से अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और वह पुलिस की हिरासत में है।
गौरतलब है कि एक वीडियो में शख्स दिखाई दे रहा है जो पांच सौ के कुछ नोटों से वह अपनी नाक और मुंह को साफ कर रहा है। इस वीडियो में वह यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है- "कोरोना जैसी बीमारी का कोई इलाज नहीं है क्योंकि यह अल्लाह की अजाब (श्राप) है, आप लोगों के लिए।"
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पांच-पांच सौ के नोटों से नाक साफ कर रहा है. ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो के साथ लिखा गया है- यह व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकता है। यह नोटों से अपनी नाक पोंछ रहा है। नाक पोंछकर और थूककर यह नोटों को भी संक्रमित कर सकता है। वीडियो में शख्स खुद भी ऐसा ही कुछ इशारा कर रहा है।