दिल्ली के बुराड़ी में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक ही परिवार के 11 लोगों के आत्महत्या कर लेने सनसनीखेज मामले के बाद अब केरल में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां के इडुक्की जिले में चार दिन से लापता चल रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव घर के पिछवाड़े में एक गड्ढे में एक के ऊपर एक दफनाए हुए बरामद किए गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना इडुक्की जिले के थोडूपुजा क्षेत्र की है. मरने वालों की पहचान के. कृष्णा (51), सुशीला(50), आशा (21) और अर्जुन (17) के तौर पर हो गई है. ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने इस परिवार को पिछले चार दिन से नहीं देखा था. पुलिस का कहना है कि 29 जुलाई के बाद उनकी हत्या हुई होगी. यह परिवार मुंडनमुडी में एक सूनसान इलाके में रहता था. आज सुबह पड़ोसी और कुछ रिश्तेदार उनके मकान में पुहंचे तो उन्हें जमीन और दीवार पर खून के धब्बे दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
#Kerala: Four members of a family were found buried in a pit in their house compound in Idukki district, yesterday. Police recovered a hammer and a knife from the house. Further investigation in the case is underway.
— ANI (@ANI) August 2, 2018
पुलिस ने बताया कि मकान के पिछवाड़े में तलाश के दौरान उन्हें पोली मिट्टी दिखाई दी और जब उन्होंने मिट्टी हटा कर देखा तो उसमें एक के ऊपर एक, चार शव एक गड्ढे के अंदर दफन मिले. शवों पर घाव के निशान थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस को शक है कि मरने वालों पर काला-जादू किया गया था. गौरतलब है कि मरने वाले के. कृष्णा को पुलिस ने कुछ दिनों पहले काला-जादू करने के लिए गिरफ्तार किया था.